बहराइच। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बहराइच तथा आई.आई.ए. बहराइच के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह को बुके देकर विदाई दी। करीब दो साल बहराइच रहकर व्यापारियों व आम जनमानस में काफी लोकप्रियता अर्जित करने वाले आई.ए.एस. डाक्टर चंद्र का जिलाधिकारी सहारनपुर के पद पर तबादला हो गया है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा व नवनीत अग्रवाल, महामंत्री दीपक सोनी “दाऊजी” तथा आई.आई.ए. बहराइच की ओर से अशोक मातनहेलिया, पीयूष मातनहेलिया व अन्य व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को भावभीनी विदाई दी।
महामंत्री दीपक सोनी “दाऊजी” ने कहा कि “गम से भीगी आंखों में खुशी के आंसू लाने वाले जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह का जाना हम सबको बहुत अखरेगा।”
दाऊजी ने कहा कि महायोजना 2031 को लेकर चलाए गये व्यापार मंडल के आंदोलन में जिस तरह व्यापारियों की परेशानियों को डीएम दिनेश चन्द्र सिंह ने सुना और हमारी बात शासन तक पहुंचाई वह अपने आप में एक यादगार रहेगी।
इस दौरान उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने कहा कि “जिलाधिकारी बहराइच के रूप में डा. दिनेश चंद्र सिंह का कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा। बड़े छोटे हर वर्ग के एक एक व्यापारी को नाम से जानने वाले डाक्टर सिंह एक ऐसी शख्सियत थे जिन्हें हरेक व्यापारी हर वक्त अपनी सहज पहुंच में पाता था और किसी वजह से जो व्यापारी अपनी बात उन नहीं पहुंचा पाते थे उनकी बात व्यापार मंडल के माध्यम से उन तक पहुंचाई जाती थी और वह तत्काल परेशानी दूर भी करते थे।”
आई.आई.ए. बहराइच चैप्टर के प्रतिनिधि अशोक मातनहेलिया ने कहा कि “डाक्टर चंद्र का बहराइच का शानदार व विवाद रहित कार्यकाल हम सब व्यापारियों को ता उम्र याद रहेगा। इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आगे बढ़कर इनके द्वारा व्यापारियों का निवेश हेतु किया गया प्रोत्साहन व राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने की कार्यशैली हम शायद ही कभी भूल पाएं।”
उपाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल ने कहा कि “प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ साथ निजी संबंधों का सामंजस्य बिठाकर कार्य करने की उल्लेखनीय व अनुकरणीय शैली वाले डीएम दिनेश चन्द्र सिंह का जाना हम सभी बहराइच के व्यापारियों को बहुत खलेगा लेकिन साथ ही हमें इस बात की खुशी व गर्व भी है कि बहराइच की परफार्मेंस को देखकर ही शासन ने इन्हें सहारनपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले की कमान सौंपी है।”