सोलह गांव के अस्सी हजार लोगो को मिलेगी शहर जैसी सुविधा

सोलह गांव के अस्सी हजार लोगो को मिलेगी शहर जैसी सुविधा

उप्र बस्ती जिले के 13 ग्राम पंचायतों के 16 गांवों के करीब 80,000 की आबादी को शहर जैसी सुविधायें मिलेंगी। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 16 गांवों को मॉडल गांव के रूप में चयनित किया गया है। पहले चरण में इनमें करीब 7.39 करोड़ रुपये खर्च कर विकास कार्य कराए जाएंगे। जिले में कुल 1185 ग्राम पंचायतें हैं। जिन ग्राम पंचायत में पांच हजार से अधिक की आबादी निवासी करती है उसे आदर्श गांव के रुप में चयनित किया गया है। ग्राम पंचायत महसों खास, जमदाशाही, सिकंदरपुर और भानपुर में काम शुरु कराने के लिए शासन से धनराशि भी मिल चुकी है। इन मॉडल गांवों में सूखे व गीले कूड़े के निस्तारण के लिए मशीनें लगेंगी। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए जलभराव की समस्या को भी दूर किया जाएगा। हैंडपंपों पर सोक पिट लगाने के साथ ही किचन गार्डेन की स्थापना की जाएगी। इसके साथ स्टार्म वॉटर प्रबंधन, हैंडपंप प्लेटफार्म, यूू टाइप नाली, तालाबों का सौंदर्यीकरण, तालाबों पर फिल्टर चैंबर, सामुदायिक एवं संस्थाओं के लिए सोक पिट, सामुदायिक स्थानों पर इंसिनरेटर, एकीकृत ठोस अवशिष्ट प्रबंध, ई-कूड़ा गाड़ी, कचरा पात्र, सामुदायिक बॉयो गैस प्लांट, सामुदायिक वर्मी कंपोस्टिंग, कंपोस्ट पिट, व्यक्तिगत बॉयो गैस प्लांट आदि का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

चयनित ग्राम पंचायतें- योजनांतगर्त 13 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इनमें कलवारी मुस्तकाम, महसों खास, मड़वानगर, श्रीपालपुुर, बलवारी जंगल, बानपुर, सिकंदरपुर, धवली, परसा खुर्द, अवगौवा जंगल, अमरौली सुमाली, जमदाशाही, अमोड़ा खास शामिल हैं। इन ग्राम पंचायतों के कलवारी मुस्तहकामी, महसो खास, मड़वानगर, श्रीपालपुर, बेलवरिया जंगल, बानपुर, सिकंदरपुर खास, धवाई, परसा खुर्द व बुजर्ग उर्फ ​​दरियापुर जार, अजगैवा जंगल, बारह क्षेत्र, बड़ाना, अमरौली शुमाली, शिवा, जामदाशाही, अमोरा खास का चयन आदर्श गांव के रूप में किया गया है।

डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीडीओ- स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 13 ग्राम पंचायत के 16 गांवों को मॉडल के रुप में चयनित किया गया है। इसके पहले चरण में चार ग्राम पंचायतों में आवंटित 1.55 करोड़ की धनराशि की स्वीकृत मिल चुकी है। विकास कार्यों को शुरु कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button