बांदा में मकर सक्रांति मनाकर मायके से ससुराल जा रही महिला के साथ गैंगरेप
पुलिस ने दर्ज किया छेड़खानी का मामला,दो आरोपित गिरफ्तार
बांदा / मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के बाद मायके से ससुराल जा रही युवती के साथ तीन लोगों ने दरिंदगी की। महिला का आरोप है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में मामला छेड़छाड़ का पाया गया है। पीड़ित महिला का महिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि दो आरोपितों के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती अपने मायके शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला मे मकर संक्रांति का त्योहार मनाने आई थी। त्योहार मनाने के बाद वह शनिवार की रात तीन लोगों के साथ अपनी ससुराल जा रही थी। तभी देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के समीप दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया । महिला का आरोप है कि उसके साथ गैंगरेप करने के साथ तीसरे ब्यक्ति ने प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दिया। शोरशराबा सुनकर गांव के तमाम लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया। युवती के साथ मौजूद दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। तीसरा भाग गया। तीसरा कौन था, पता नहीं चल पाया।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि युवती मायके से ससुराल जा रही थी। वह पड़ोसी ई-रिक्शा चालक पुत्तन के साथ प्राइवेट बस स्टैंड पहुंची। लेकिन बस नहीं मिली। वह ई-रिक्शे से आरटीओ आफिस तक पहुंची ही थी कि ई-रिक्शा की बैटरी खत्म हो गई। इस पर पुत्तन ने अपने एक साथी और बब्बू को मोटरसाइकिल लेकर बुला लिया। तीनो लोग बाइक में बैठकर युवती को छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में गुरेह गांव के पास तीनो लोगों ने शराब पी। शराब पीने के बाद एक युवक ने महिला के साथ छेड़खानी कर दी। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण आ गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया। उनके खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।इधर महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया। महिला ने डाक्टरी कराने से मना कर दिया। सीएमएस सुनीता सिंह का कहना है कि महिला डाक्टर श्रुति ने उसका मेडिकल किया है।