सांसद खेल महाकुंभ में सुबह पहुंचने लगे ब्लाको से खिलाड़ी

सांसद खेल महाकुंभ में सुबह पहुंचने लगे ब्लाको से खिलाड़ी

उप् सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए बुधवार सुबह से ही जिले के सभी ब्लॉकों पर हलचल रही। मुख्यालयों पर जुटे खिलाड़ियों व छात्रों का काफिला बसों से शहर की ओर बढ़ा। शहर में निर्धारित विकास खंडवार पार्किंग स्थल पर उतरे छात्र व खिलाड़ी पैदल ही स्टेडियम की तरफ बढ़े। शहर की प्रत्येक सड़क पर खिलाड़ी व छात्र दिख रहे थे। गांधीनगर, मालवीय रोड, कंपनी बाग चौराहे पर खिलाड़ियों व छात्रों की लाइन लगी रही।

रामनगर ब्लॉक से खिलाड़ियों को लेकर निकले युवा मोर्चा पूर्व एनईसी सदस्य अभिनव उपाध्याय ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को बस से लाया गया। रास्ते में उन्हें लंच पैकेट की व्यवस्था की गई। इस ब्लॉक से बड़ी संख्या खिलाड़ी क्वालीफाई किए हैं। बस्ती की माटी-बस्ती का दम, आओ मिलकर खेले हम नारे के साथ निकले खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच कर अपना दम दिखाया।होती रही इको फ्रेंडली आतिशतबाजीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट से बटन दबाकर समारोह का शुभारंभ किया तो मैदान पर आतिशबाजी होने लगी। मध्यम आवाज के साथ रंगों के साथ हुई इको फ्रेंडली आतिशबाजी मौजूद खिलाड़ियों व लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही मैदान पर खेल महाकुंभ का स्लोगन लिए उड़ रहे गैस भरे गुब्बारे दूर से ही अपनी उपस्थिति दर्शा रहे थे। तिरंगा गुब्बारे स्टेडियम के साथ-साथ पूरे कचहरी क्षेत्र में सजे नजर आए। मैदान के साथ-साथ दर्शक दीर्घा खिलाड़ियों से खचाखच भरा रहा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूमसांसद खेल महाकुंभ के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जीजीआईसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री के आगमन पर बेगम खैर गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने जय हो गीत पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।दूरदर्शन पर होता रहा सीधा प्रसारणसांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन समारोह दूरदर्शन से सीधा दिखाया जा रहा था। इसके लिए दूरदर्शन की ओवी वैन स्टेडियम के मैदान पर मौजूद रही। इसके सहारे खो-खो मैच का स्टेडियम के बाहर दूर देश में बैठे लोगों ने सीधा प्रसारण देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button