बस्ती-लखनऊ हाईवे पर चार दिनो के लिए वाहन बंद हुआ रूट डायवर्जन

बस्ती-लखनऊ हाईवे पर चार दिनो के लिए वाहन बंद हुआ रूट डायवर्जन

उप्र बस्ती जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर मंगलवार की रात से बस्ती लखनऊ हाईवे का एक लेन बंद कर दिया गया था। बुधवार शाम से चार दिनो के लिए वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। डायवर्जन 12 जुलाई की शाम 4 बजे से प्रभावी होगा, जो 15 जुलाई तक लागू रहेगा। एंबुलेंस, शव वाहन आदि के लिए दूसरी लेन पर छूट रहेगी। हाईवे पर लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहन बाराबंकी से ही रोककर जरवल रोड, कर्नलगंज, गोण्डा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए डायवर्ट कर दिए जाएंगे। गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेंहदावल रोड होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, होकर आगे निकाला जाएगा। बस्ती जिले से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बड़ेवन ओवरब्रिज के ऊपर से डायवर्ट कर ओवरब्रिज के नीचे से मनौरी, डुमरियागंज के रास्ते रवाना किए जाएंगे।

Back to top button