तीन दिवसीय ओपेन सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू फ्री स्टाइल पहलवानों ने दिखाया जलवा

राष्ट्रीय कुश्ती संघ अध्यक्ष मौजूद तो रहे लेकिन आम दर्शक की भूमिका में नजर आये शुभारंभ एवं कमेंट्री से भी बनाई दूरी 

 

 

 

 

गोण्डा।नवाबगंज के नंदनीनगर इनडोर स्टेडियम में शनिवार को शुरू हुई तीन दिवसीय ओपेन नेशनल सीनियर रैंकिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में देशभर के करीब 22 प्रदेशो  के रेसलर प्रतिभाग कर रहे हैं।शनिवार को डब्लू एफ आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करन भूषण सिंह के देख रेख में शुभारंभ हुआ वही राष्ट्रीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण भूषण शरण सिंह अपने लोगो के साथ दर्शन दीर्घा में बैठ कुश्ती का आनंद लेते दिखे।

 

तीन दिवसीय 21,22,23 तक चलने वाली ओपेन सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहले दिन फ्री स्टाइल शैली के मुकाबले कराए जा रहे हैं। शुक्रवार को दिन भर प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे रहने के बाद शाम को डब्लूएफआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करन भूषण सिंह व सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने अखाड़ा पूजन किया था।इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप के चलते शुरू हुई जांच को देखते हुए

शनिवार को  राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने आप को अलग रखते हुए राष्ट्रीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह नंदिनी नगर इनडोर स्टेडियम पहुंचे पर वह एक आम दर्शक की भूमिका में नजर आये  ।वह प्रतियोगिता के उद्घाटन से तो दूर रहे साथ -साथ इस बार कमेंट्री तक नहीं किया और थोड़ी देर मंच पर बैठकर आगंतुकों के स्वागत व सम्मान करते नजर आये बीच बीच में वह मंच पीछे की तरफ आते जाते दिखे।जबकि इसके पहले   सांसद बृजभूषण शरण सिंह जिनती भी कुश्तिया होती थी शुभारंभ से लेकर पहलवानो को हाथ मिलवाना एवं खुद पहलवान होने के नाते कमेंट्री भी किया करते थे।

बाक्स

सांसद बृजभूषण शरण सिंह राष्ट्रीय कुश्ती संघ अध्यक्ष के करीबियो ने कुश्ती का कराया शुभारंभ

 

सांसद के करीबी भाजपा विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, तुलसीपुर से भाजपा विधायक कैलाशनाथ शुक्ला व सदर गोंडा भाजपा विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय सिंह,नवाबगंज नगर पालिकाध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि सतीश सिंह प्रधान प्रतिनिधि  फत्तेपुर महादेव सागर चौखड़िया प्रधान मनीष पाठक लौव्वावीरपुर प्रतिनिधि जितेन्द्र तिवारी रिशू श्रीवास्तव लालजी सिंह राहुल सिंह विपिन सिंह डा नवीन सिंह सांसद कैसरगंज मीडिया प्रभारी शान कश्यप सोनू सिंह पिंकल सिंह परमहंस सिंह अवधेश सिंह संतोष यादव  व आसपास के लोग मौजूद रहे।

बाक्स

नवाबगंज।नंदिनी नगर इनडोर स्टेडियम में पहले दिन फ्री स्टाइल की कुश्ती प्रतियोगिता कराई जा रही है। कुश्ती के लिये स्टेडियम में चार मैट बिछाई गई है तीन पर मुकाबला चलता रहा । पहले दिन पहलवानों के बीच मुकाबले को देखने के लिए  आसपास के दर्शक स्टेडियम पहुंचे। रविवार को पुरुष पहलवानों के बीच फ्री स्टाइल कुश्ती के मुकाबले होंगे। जबकि तीसरे और अंतिम दिन महिलाओं के बीच फ्री स्टाइल मुकाबले कराए जायेंगे यह जानकारी डा अजय मिश्रा ने उपलब्ध कराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button