ज्ञानवापी प्रकरण के हिंदू पक्षकार आमने-सामने,सोहन लाल आर्य ने जितेंद्र विसेन पर दर्ज कराया मुकदमा
वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में वादी लक्ष्मी देवी के पति व पैरोकार डॉ. सोहन लाल आर्य ने विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े हिंदू पक्षकारों की आपसी रार अब खुल कर सामने आ गई है। मां श्रृंगार गौरी केस के एक पैरोकार सोहन लाल आर्य ने इसी मुकदमे के एक अन्य पैरोकार और विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन के खिलाफ लक्सा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जितेंद्र सिंह विसेन पर धोखाधड़ी और धमकाने सहित अन्य आरोप हैं। पुलिस ने मुकदमे की जांच शुरू कर दी है। सूरजकुंड निवासी सोहन लाल आर्य के अनुसार, गोंडा जिले के वेदालय बीरपुर, दर्जी कुआं निवासी जितेंद्र सिंह विसेन उनके पूर्व परिचित हैं। जितेंद्र सिंह विसेन ने उन्हें बताया था कि नोएडा में उनके एक दोस्त की बहुमंजिली इमारत खाली और बिकाऊ है। वह इमारत जितेंद्र सिंह विसेन ने सस्ते दाम और किस्त में दिलाने की बात कही थी।