मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
बस्ती जिले में छावनी थाने के लोनियापार में 21 सितंबर को हुई मारपीट में घायल 38 वर्षीय पप्पू यादव नामक युवक की लखनऊ में रविवार को मौत हो गई। रविवार को उसका शव दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागपुर स्थित उसके घर लाया गया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में छावनी के अलावा दुबौलिया और गौर थाने की फोर्स पहुंच गई। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे गए। मारपीट के आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
दुबौलिया थानाक्षेत्र के बैरागपुर निवासी पप्पू यादव (38) पुत्र भोला यादव लोनियापार गांव में 21 सितम्बर को लोनियापार गांव में गए थे। पप्पू के परिवार वालों का कहना है कि वह ट्रैक्टर से खेत की जोताई के रुपये मांगने गये थे। वहां गांव की महिला चौकीदार ने आशनाई का आरोप लगाकर तीन अन्य लोगों के साथ पप्पू को जमकर पीटा था। गंभीर रूप से घायल पप्पू का लखनऊ में इलाज चल रहा था। रविवार को पप्पू की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया।
इससे पहले छावनी पुलिस ने मारपीट के प्रकरण में 28 सितम्बर को महिला चौकीदार समेत तीन अन्य आरोपियों पर बलवा, गंभीर रूप से घायल करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। छावनी पुलिस ने आरोपित महिला चौकीदार पार्वती, राधा देवी निवासीगण लोनियापार, देवानंद निवासी बीरपुर खरहरा थाना छावनी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सीओ ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है।