लखनऊ से कानपुर, सीतापुर, रायबरेली और बरेली के लिए चलेगी वंदे भारत मेट्रो

लखनऊ। राजधानी से कानपुर, सीतापुर, रायबरेली, बरेली का सफर अब सुहाना होगा। इन स्टेशनों को हाईस्पीड रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए लखनऊ से वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएंगी। इसके अलावा 64 स्टेशनों को अपग्रेड कर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और रेलवे कॉलोनियों, अस्पतालों की हालत सुधारी जाएगी। रेलवे क्रॉसिंगों पर आरओबी या आरयूबी बनाए जाएंगे। केंद्रीय बजट में उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों को काफी बजट आवंटित हुआ है, जिससे लखनऊ में भी रेलवे की तस्वीर बदलती नजर आएगी। शुक्रवार को पिंक बुक जारी होने के बाद रेलवे के विकास के लिए रकम आवंटित की गई। इसके तहत लखनऊ से कानपुर, सीतापुर, रायबरेली और बरेली के लिए वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएंगी। इंटरसिटी की जगह कम समय में तेज गति से चलने वाली इन मेट्रो से यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। अमृत स्टेशन स्कीम के तहत चयनित उत्तर रेलवे के 44 व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 20 स्टेशनों पर मार्च से काम शुरू कर दिया जाएगा। अयोध्या तक तेज रेल नेटवर्क के लिए बाराबंकी से अकबरपुर की 161 किमी. की डबलिंग प्राथमिकता से होगी। पिंक बुक में इसके लिए 520 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button