सड़क हादसे में युवती की मौत
सड़क हादसे में युवती की मौत
उप्र बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल से ओपेक चिकित्सालय कैली मार्ग पर सोमवार की शाम बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवती को गंभीर चोट आई और उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान करीब आधे घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान संतकबीरनगर जनपद के महुली थानांतर्गत पिकौरा निवासी प्रर्मिला (21) पुत्री रामभवन के रूप में की गई है। वह बस्ती शहर में खरीदारी करने अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से आ रही थी। तभी जामडीह के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया।