तुर्किये-सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 3800 से ज्यादा की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

तुर्किये-सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 3800 से ज्यादा की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

तुर्किये और सीरिया सहित चार देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा 38 सौ से और अधिक  बढ़ने की आशंका है। तुर्किये में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।भारत ने तुर्किये को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। इसी के तहत एनडीआरफ की टीम और विेशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड को तुर्किये के लिए रवाना किया गया।  तुर्किये और सीरिया की सीमा पर भूकंप से लोगो की नीद उड़ गई।  ठंडी, बरसात व बर्फीली सर्दियों की रात में लोग बाहर निकल आए । क्योकि झटके लगातार आ रहे थे। कई जगह इमारतें जमींदोज हो गईं। जहां कई लोगों के चीखने की आवाजें सुनी जा रही थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर 18 किलोमीटर की गहराई पर था। यह सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर उत्तर में है। भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 6.6 की तीव्रता का था। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने घटना के तुरंत बाद बचाव दलों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।  मृतक व घायलों की संख्या काफी अधिक हो सकती है।
तुर्किये में इससे पहले 1939 में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। इसमें 30 हजार लोगों की मौत हुई थी।
पीएम मोदी ने जताया दुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप की घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। भारत तुर्की लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button