पीएम आवास के लिए घूस लेने और देने वाले दोनों जेल जाएंगे-पीडी कमलेश सोनी
पीएम आवास के लिए घूस लेने और देने वाले दोनों जेल जाएंगे-पीडी कमलेश सोनी
उप्र बस्ती जिले में गौर ब्लॉक में आयोजित पीएम आवास के लाभार्थियों के जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता जटाशंकर शुक्ला ने कहा कि यह मोदी और योगी की सरकार है। यह सरकार गांव, गरीब व नौजवानों की है। हर गरीब को छत देने का संकल्प तेजी से पूरा हो रहा है। पीडी कमलेश सोनी ने कहा कि पीएम आवास के लिए घूस लेने और देने वाले दोनों जेल जाएंगे। शिकायत उनसे करें।
कार्यक्रम को गति देते हुए बीडीओ गौर अनिल यादव ने बताया कि ब्लॉक को 1435 आवास का लक्ष्य मिला है। 31 मार्च आवास पूर्ण कराना है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरदीप शुक्ला, एडीओ आईएसबी इंद्रेश यादव, सचिव श्याम प्रकाश , अनुपर्म,महेंद्र,बृजेश यादव, कृष्णानंद शाह, अखिलेश चौधरी आदि रहे