मुंडेरवा थानाक्षेत्र के हाईवे पर परसा हज्जाम सड़क हादसे में दो महिला समेत छह लोग घायल
मुंडेरवा थानाक्षेत्र के हाईवे पर परसा हज्जाम सड़क हादसे में दो महिला समेत छह लोग घायल
उप्र बस्ती जिले के फोरलेन पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम के पास अज्ञात वाहन से कार टकरा गई। घटना में कार सवार दो महिला समेत छह यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची खजौला चौकी पुलिस और एनएचएआई की टीम ने घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुँचाया। घायलों में चार की हालत गंभीर है।घायल गोरखपुर सहजनवां के बताए जा रहे है। पुलिस के मुताबिक सभी कार सवार अयोध्या से दर्शन करके सहजनवां गोरखपुर जा रहे थे।
हाइवे के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम के निकट शुक्रवार की देर रात 9:45 बजे अयोध्या से गोरखपुर जाने वाली लेन में एक अज्ञात वाहन ने कार को साइड मार दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। घटना में कार सवार अनिल कुमार(35), रुचि(22),सन्नी शर्मा(27),अशोक कुमार(35),उर्मिला देवी(60),जय कुमार राय(32) निवासी सहजनवां जिला गोरखपुर गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर खजौला चौकी प्रभारी सीपी यादव,और एनएचएआई के मुकेश सिंह ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर एनएचएआई की एम्बुलेंस से इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजवाया।घायलों में चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई ।