पांच बीईओ को कारण बताओं नोटिस जारी
पांच बीईओ को कारण बताओं नोटिस जारी
उप्र बस्ती जिले में परिषदीय विद्यालय का आनलाइन निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर बीएसए अनूप कुमार ने पांच खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।साथ ही निरीक्षण की स्थिति में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया है।
परिषदीय विद्यालयों की जांच करने के लिए ब्लाक स्तर पर आठ सदस्यीय टास्कफोर्स टीम गठित की गई है। जिसमें एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, नायब तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक व बीईओ समिति के सदस्य है। इन सभी को प्रेरणा निरीक्षण एप से आनलाइन विद्यालयो का निरीक्षण करना होता है। प्रत्येक सदस्य को एक माह में पांच- पांच विद्यालयो का निरीक्षण करना होता है। जिसके आधार पर हर माह जिले की रैंकिग निर्धारित होती है। सीएम की ओर से इसकी समीक्षा की जाती है। बीईओ कुदरहा छनमन प्रसाद गौड, कप्तानगंज व गौर बीईओ प्रभात श्रीवास्तव, बनकटी अरुण कुमार यादव, रामनगर व साऊंघाट धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, बहादुरपुर व सदर बीईओ द्वारा आनलाइन निरीक्षण में लापरवाही की गई है। लक्ष्य के अनुरुप इन सभी बीईओ ने निरीक्षण नहीं किया है। जिस पर बीएसए ने कारण बताओ नोटिस दिया है।