समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंकी गई स्याही
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर राविवार को फेंकी गई स्याही। राम चरित मानस को प्रतिबंधित करने की मांग करने वाले मौर्या के गाडी पर फेंका गया काला झंडा। वाराणसी से सोनभद्र जाते समय रास्ते मे फेंकी गई स्याही। टेंगरा मोड़ के पास स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर फेकी गई स्याही।राम चरित मानस के ऊपर विवादित टिप्पणी को लेकर किया गया विरोध