बोर्ड परीक्षा में लापरवही बरतने पर 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को नोटिस जारी
बोर्ड परीक्षा में लापरवही बरतने पर 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को नोटिस जारी
उप्र बस्ती जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र का वितरण कराया गया। 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के केंद्र पर अनुपस्थित होने पर डीएम ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। दो दिन के अंदर उचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।सोमवार को जिले में परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र वितरित कराया गया। लेकिन 17 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अनुपस्थित होने पर उन केंद्रों पर प्रश्न पत्र प्राप्त नहीं हो पाया। जिस पर डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इन परीक्षा केंद्रों पर नियुक्ति स्टेटिक मजिस्ट्रेटो के खिलाफ नोटिस
रामदास उदयप्रताप इंटर कालेज भटपुरवा चिलमाबाजार बेलाल इब्ने मोहम्मद सिद्दीकी, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण, प्रखण्ड, बस्ती, डा. प्रदीप पाल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मां गायत्री इंटर कालेज नकटीदेई, विजय बहादुर सिंह, अवर अभियन्ता लोनिवि मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कालेज कप्तानगंज, डा. सुजीत जायसवाल राजकीय आयुर्वेदिक श्रीमती सावित्री सिंह स्मारक इंटर कालेज भदावल,वेद प्रकाश पांडेय, अवर अभियन्ता, सरयू नहर- खंड- 4 पं. राम लाल राम किशोर पांडेय इंटर कालेज, नवल किशोर मिश्रा, सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खंड लोनिवी, हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कालेज हर्रैया ,अर्जुन प्रसाद, गन्ना पर्यवेक्षक, विक्रमजीत सूर्या इंटर कालेज नगरा बदली थरुआपुर बस्ती, डा. अवनीश शुक्ला राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शंकर रामजस आर उपाध्याय इंटर कालेज पड़री बाबू बस्ती, वैभव कुमार राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि महिला औद्योगिक इंटर कालेज बस्थनवा, सहदेव कुमार अवर अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि संत तुलसीदास इंटर कालेज बस्थनवा, बालेंद्र गन्ना पर्यवेक्षक विक्रमजोत जेके इंटर कालेज लालपुर इमलियाधीश, अनिल कुमार गन्ना पर्यवेक्षक बभनान राजकीय इंटर कालेज कछिया गौर, सुनील कुमार दुबे एडीओ आइएसबी रामनगर, किसान इंटर कालेज भानपुर, रवींद्र नाथ शुक्ल अवर अभियंता प्रांतीय खंड लखपति देवी रामकिशोर इंटर कालेज एकटेकवा बस्ती, डा. अरुण कुमार तिवारी पशु चिकित्साधिकारी जमदाशाही, जयमाता रानी श्रीमती इंद्रावती इंटर कालेज रुधौली, प्रियंक मणि त्रिपाठी, सहायक अभियंता निर्माण खंड लोनिवि बस्ती आदर्श कृषण इंटर कालेज डुमरी दुसलवा व सुनील दत्त अवर अभियंता निर्माण खंड लोनिवि बस्ती, किसान इंटर कालेज मूड़ाडीहा खुर्द रुधौली को नोटिस दी गई है।