राजभवन में निजी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी राजपरिवार ने किया स्वागत

राजभवन में निजी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी राजपरिवार ने किया स्वागत

उप्र बस्ती जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को राजभवन में आयोजित निजी कार्यक्रम में भाग लेने यहां पहुंचे।हेलीपैड पर उनका हेलीकाप्टर दिन में करीब 3.25 बजे उतरा। यहां पर सांसद हरीश ‌द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल सहित भाजपा नेताओं व अधिकारियों के अभिवादन के बाद मुख्यमंत्री सीधे राजभवन पहुंचे और करीब 50 मिनट तक राजपरिवार के सदस्यों से बातचीत करते हुए आशीर्वाद दिया।

राजभवन बस्ती में पूर्वोत्तर रेलवे की पूर्व डीआरएम आशिमा सिंह की पुत्री अनन्या सिंह के विवाह बाद आशीर्वाद समारोह व राजा एश्वर्य राज सिंह के पुत्र अरिन्जय राज सिंह के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित था। इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3.33 बजे राजभवन पहुंचे। जहां पर उन्होंने कुंवर कामेश्वर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रानी नंदिता सिंह, औरंगाबाद के सांसद ठाकुर सुशील सिंह आदि से पारिवारिक बातचीत किया। कुंवर कामेश्वर सिंह की तरफ से हाल के दिनों में कराई गई श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भी चर्चा हुई। धर्मकर्म की बातों के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने राजपरिवार को फिर: आने का आश्वासन दिया। राजभवन में कुंवर कामेश्वर सिंह, राघवेन्द्र सिंह व अन्य ने मुख्यमंत्री को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ, जिसे मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों ने ग्रहण किया। यहां पर किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहा। व्यवस्था व सुरक्षा के लिहाज से आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, आईजी आरके भारद्वाज, डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति आदि अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री से डीएम प्रियंका निरंजन को बुलाकर जिले के प्रशासनिक स्थिति की जानकारी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button