काशी हिन्दू विश्वविद्लाय के शिक्षकों के लिए FLY कार्यक्रम का कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने किया उद्घाटन


वाराणसी: कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भविष्य के शैक्षणिक नेतृत्व के लिए स्वयं को तैयार करना होगा और इस दिशा में विश्वविद्यालय नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। विश्वविद्यालय के युवा संकाय सदस्यों के लिए FINDING THE LEADER IN YOU (FLY) कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति जी ने कहा कि भविष्य के नेतृत्व को तैयार करने में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका निभा सकता है और शैक्षणिक नेतृत्व के संदर्भ में बीएचयू अनुकरणीय योगदान दे सकता है। FLY शिक्षा व अनुसंधान आधारित अमेरिका के संस्थान कम्पेटेटिवनेस माइंडसेट इंस्टिट्यूट – सीएमआई द्वारा तैयार ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें नेतृत्व क्षमता का निर्माण किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों, सत्रों, संवाद आदि के माध्यम से कुशल नेतृत्व के लिए क्षमता विकसित की जाती है।

मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र में आयोजित फ्लाई कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कुलपति जी ने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षण व शोध के साथ साथ शिक्षकों में कुशल नेतृत्व क्षमताएं होनी भी अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के उत्थान में इन तीनों पक्षों की भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि वे युवा प्रतिभाओं को आगे लाने व और निखारने में विश्वास रखते हैं और इसके लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता करके शिक्षक लाभान्वित होंगे व इसकी निरन्तरता बनाई रखी जा सकेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमआई में गुणवत्ता तथा कार्मिक विकास निदेशक, सुश्री उमा ओज़ा ने कहा विश्वविद्यालय के शिक्षकों में नेतृत्व कौशल विकसित करने तथा पेशेवर नेतृत्व के लिए उन्हें तैयार करने के लिए विशेष रूप से कार्यशाला का स्वरूप रखा गया है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के दौरान नई पहल करने, समाधान खोजने, नवाचार आदि जैसे उन तमाम पहलुओं पर ज़ोर दिया जाएगा, जो प्रभावी व कुशल नेतृत्व के लिए ज़रूरी हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को न सिर्फ बेहतर पेशेवर संबंध बनाने और संवाद सम्प्रेषण की चुनौतियों को दूर करने में मदद करेगा बल्कि उन्हें भविष्य में नई चुनौतियों व अवसरों के लिए स्वयं को तैयार करने के तरीके सुझाएगा। कार्यक्रम का संयोजन मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र के समन्वयक प्रो. संजय कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button