एक दर्जन किसानों की 22 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
एक दर्जन किसानों की 22 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के रामपुर रेवटी गांव के सीवान में गुरुवार को शार्ट-सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई। इसमें करीब एक दर्जन किसानों की 22 बीघा गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। हल्का लेखपाल ने क्षति का आकलन किया। एसडीएम सदर शैलेन्द्र कुमार दुबे ने लेखपाल उमाशंकर से क्षति की जानकारी ली। बताया कि किसानों को अविलंब क्षतिपूर्ति दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। आग बरडाड़, बैदा कला और टिकरिया गांव के सिवान तक फैल गई। किसान रामचरन सिंह, भगवान सिंह, आसमान सिंह, प्रताप नरायण, पुष्पा देवी, शिवम, शिवानंद, रामानंद, धर्मवीर सिंह, पवन सिंह, वीरेंद्र सिंह, कप्तान सिंह, रवीन्द्र सिंह सहित अन्य लोगों का करीब 22 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद एसएचओ अरविंद शाही ने फोर्स संग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग बुझा ली।