पत्नी को पिलाया चूहे मारने की दवा,हालत नाजुक
पत्नी को पिलाया चूहे मारने की दवा,हालत नाजुक
उप्र बस्ती जिले लालगंज थाना क्षेत्र के खैराटी ग्राम पंचायत के भागवत पट्टी गांव निवासी प्रेमचंद की पत्नी ने अपने पति पर चूहा मारने की दवा पिलाने का आरोप लगाया है। हालत बिगड़ते देख परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर आनन-फानन में पीएचसी बनकटी पहुंचाया। जहां डा. राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रेमचंद की पत्नी कुंता देवी के अनुसार उसके पति 29 नवम्बर को दिल्ली से आते ही मुझे मारे पिटे और मोबाइल तोड़ दिया।दूसरे दिन बुधवार को सुबह पानी में जहरीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। कहा कि यह दवा है,इससे चोट ठीक हो जाएगी। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि पत्नी ने फोन करके जानकारी दी है। उसने बताया है कि पति ने नशे में मुझे चूहे मारने की दवा खिला दिया है। इसकी जांच की जा रही है।
\