शराब के नशे में पीटकर हत्या का आरोप, तीन पर मुकदमा दर्ज जांच मे जुटी पुलिस

शराब के नशे में पीटकर हत्या का आरोप, तीन पर मुकदमा दर्ज जांच मे जुटी पुलिस

उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी खुर्द गांव के 35 वर्षीय युवक को गांव के निकट स्थित पुलिया के ह्यूम पाइप में फंसा पाया गया। परिवार के लोग घर ले जाकर घरेलू उपचार करने लगे। बुधवार/बृहस्पतिवार रात दो बजे हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने आनंद पाठक उर्फ टिपकू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी आलोक परसाद, थानेदार योगेश सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ सिटी ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर गांव के श्याम सुन्दर, इसी थाना क्षेत्र के मुडबरा चिंता निवासी शनि व गौर थाना क्षेत्र के हलुवा बाजार निवासी गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी खुर्द निवासी आनंद कुमार पाठक उर्फ टिप्कू (35) पुत्र स्व. जटाशंकर पाठक खेती-किसानी करते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम करीब सात बजे गांव के पूरब स्थित पुलिया के पास पानी में आनंद पड़े नजर आए। उनका केवल सिर दिखाई पड़ रहा था, बाकी शरीर पानी में डूबा हुआ था। सूचना पाकर आनंद की पत्नी नंदिनी व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पानी से निकालकर उन्हें घर ले आए। घर पर घरेलू उपचार किया जा रहा था, लेकिन रात करीब दो बजे आनंद की हालत गंभीर होने लगी तो 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मर्च्यूरी हाऊस में ही रखवा दिया गया। पुलिस ने मृतक की मां मिथिलेश पाठक व पत्नी नंदिनी पाठक के साथ अन्य ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। मृतक की पत्नी नंदिनी के अनुसार मृत्यु से पूर्व उनके पति ने उन्हें बताया था कि शराब के नशे में गांव के श्याम सुन्दर, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मुडबरा चिंता गांव के शनि देवल व उसके साथ गौर थाना क्षेत्र के हलुवा बाजार के गुर्जर ने मिलकर मारापीटा। उन्हें मरा समझकर ये तीनों पुलिया के नीचे पानी में फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button