गोंडा के युवक की मेडिकल कॉलेज बहराइच में करंट से मौत
महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय बहराइच के डायलिसिस विभाग में टेक्नीशियन के पद तैनात था मृतक युवक
गोंडा। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के निवासी एवं बहराइच मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस विभाग में तैनात टेक्नीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। परिजन जिले के लिए रवाना हो चुके हैं।
गोंडा जिले के कोतवाली देहात के विमोर मोहल्ला निवासी सक्षम पाण्डेय (30) पुत्र अवधेश पाण्डेय बहराइच मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के डायलिसिस विभाग में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। बुधवार को एक मरीज का डायलिसिस हो रहा था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने बताया कि सक्षम की तैनाती पीपीई मोड़ पर थी। बुधवार को एक मरीज की डायलिसिस के दौरान मेंबरेन की सफाई के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से बेहोश होकर गिर गए। इमरजेंसी में इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गोंडा से परिवार के लोग जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए हैं।