दुष्कर्म कर बनाया युवती का वीडियो मुकदमा दर्ज
दुष्कर्म कर बनाया युवती का वीडियो मुकदमा दर्ज
बस्ती जिले में एक युवती ने रुधौली थाने में दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवती का विवाह तय होने पर दूल्हे के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर शादी भी तोड़वा दी। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है। रुधौली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि उनके गांव का रहने वाले श्रीकेश उनकी ही बिरादरी का है। 2017 में एक दिन उसने अपने घर बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। बोला कि अगर किसी को घर पर बताओगी तो वीडियो वायरल कर देंगे। इसी बात का फायदा उठाकर वह उसने डरा धमका कर कई बार दुष्कर्म किया। उसे एक मोबाइल भी दे दिया और झांसा दिया की तुमसे ही शादी करेंगे। आरोप है कि 2018 में गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल पर आरोपी ने एक फोटो वायरल कर भेज दी। इसकी जानकारी युवती के पिता को हुई तो शिकायत की। बातचीत के आधार पर दोनों पक्ष में सुलह हो गया। इसके बाद आरोपी श्रीकेश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। उसके बाद पीड़िता के परिजनों ने उसकी शादी कराने के लिए बड़ी बहन के पास मुंबई भेज दिया। जीजा ने उसकी शादी भी तय करा दी। इसकी भनक आरोपी श्रीकेश को लग गई। इसके बाद उसने पीड़िता के होने वाले पति व उसके परिजनों का फोन नंबर पता कर अश्लील वीडियो उनके मोबाइल पर भेज दिया।