आरसीसी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा

आरसीसी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा

उप्र बस्ती जिले के आरसीसी पब्लिक स्कूल में रविवार को धूमधाम से मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम प्रियंका निरंजन और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डीएम ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को मानवता का ज्ञान कराती है। इसी कारण गुरुओं को पूज्यनीय माना जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने आरसीसी समूह की ओर से जिले के विभिन्न भागों में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को सराहा। युवाओं को प्रोत्साहित किया। कहा कि आज का युवा देश का कल है। उड़ान के महत्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी डांस, शिव तांडव, लवनी डांस, गरबा डांस, नेपाली डांस, होली डांस, राजस्थानी डांस, कश्मीरी डांस से मंच को सजा दिया। स्कूल के प्रबंधक शैलेष चौधरी ने कक्षा आठ की छात्रा शालू अग्रहरि को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से पुरस्कृत किया। इसी क्रम में बेस्ट स्टूडेंट के सभी वर्गों में सानवी चौधरी, अक्षत चौधरी, अभिषेक श्रीवास्तव, अविरल शुक्ला, नेहा गुप्ता आदि को भी सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने करने वाले छात्र अभिषेक श्रीवास्तव, स्नेहा गुप्ता, काजल वर्मा, करण शुक्ला को स्कॉलरशिप चेक देखकर प्रबंधक ने सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. शैलेंद्र चौधरी, प्रधानाचार्य पूजा वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button