अटल आवासीय विद्यालय फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य दो महीने बढ़ाई गई निर्माण की तारीख
अटल आवासीय विद्यालय फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य दो महीने बढ़ाई गई निर्माण की तारीख
उप्र बस्ती जिले के परशरामपुर ब्लॉक में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय फरवरी तक पूरा हो जाएगा। पहले निर्माण कार्य पूरा होने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 थी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागर में निर्माण कार्य की बैठक में डीएम ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि के कारण विद्यालय परिसर में पानी जमा हो गया है। जिससे निर्माण कार्य पूरा करने की तिथि अब दो महीने आगे बढ़ा दी गई है। उन्होंने विद्यालय परिसर से जल निकासी का प्रबंध करने और भविष्य में जलजमाव न होने के लिए एक समिति का गठन किया है। जिसमें एसडीएम हर्रैया गुलाबचंद, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एके सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार गौतम और बीडीओ को शामिल किया गया है। समिति स्थलीय निरीक्षण कर पानी जमाव की समस्या को दूर करने का स्थाई समाधान खोजेगी। उल्लेखनीय है कि विद्यालय परिसर लो-लैंड में है जिससेअतिवृष्टि के कारण यहां पानी जमा हो जाता है। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एके सिंह ने डीएम को अवगत कराया कि विद्यालय तक पहुंचने के लिए करीब 1.50 किलोमीटर पिच रोड निर्माण के लिए शासन से बजट मिल गया है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही इसका निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। विद्यालय में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए अलग से फीडर निर्माण कराने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को डीएम ने निर्देश दिया। बैठक में एडीएम कमलेश चंद्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।