रेलवे नार्थईस्ट भ्रमण के लिए चलाएगा विशेष ट्रेन, किराया प्रति व्यक्ति 1,06,990 रूपये
नईदिल्ली रेलवे प्रशासन की ओर से 21 मार्च से पर्यटकों को पूर्वोत्तर भारत की सैर कराएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 1,06,990 रूपये में असम, अरूणाचल, नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय की संपूर्ण यात्रा कराएगा। 14 रात और 15 दिन के इस टूर की यात्रा फर्स्ट व सेकेंड एसी से लैस डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन के जरिये कराई जाएगी। इस गाड़ी से 156 यात्री सफर कर सकेंगे। 21 मार्च से इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से होगी, इस गाड़ी में लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर और वाराणसी रेलवे स्टेशन से भी यात्री सवार हो सकेंगे। टूर के दौरान यह ट्रेन असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट व काजीरंगा, त्रिपुरा में ऊनाकोटि, अगरतला व उदयपुर, नगालैण्ड में दीमापुर व कोहिमा और मेघालय में शिलांग व चेरापूंजी की यात्रा कराई जाएगी। इसकी बुकिंग में ईएमआई की सुविधा भी रहेगी।