बस्ती-मेंहदावल मार्ग 593 करोड़ रुपये से बनेगा 10 मीटर चोड़ा टूल लेन
बस्ती-मेंहदावल मार्ग 593 करोड़ रुपये से बनेगा 10 मीटर चोड़ा टूल लेन
उप्र बस्ती जिले से नेपाल के सौनौली सीमा को जोड़ने वाली बस्ती-मेंहदावल-करमैनी-तमकुहीराज मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास सोमवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने किया। इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी के एनएच खंड ने दिसंबर 2022 में भेजा था। इसे सात मीटर से 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा जिस पर 593 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसके चौड़ीकरण से बस्ती समेत संतकबीरनगर, महराजगंज व कुशीनगर के साथ ही इस रास्ते पड़ोसी देश नेपाल एवं बिहार राज्य जाने-आने वाले हजारों वाहन चालक लाभान्वित होंगे। बस्ती व संतकबीरनगर क्षेत्र में कुल 49.23 किमी सड़क का हिस्सा पड़ता है। इसमें 6.50 किमी सड़क बस्ती व बाकी संतकबीरनगर जिले में पड़ती है। इस सड़क की मरम्मत व निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के एनएच खंड बस्ती डिवीजन को सौंपी गई है।
एक्सईएन ई. ध्रुव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस मार्ग को टू-लेन पेव्डशोल्डर सहित बनाया जाएगा। 49 किमी लंबी सड़क पर अब मेंहदावल के पास टोल प्लाजा बनेगा और कई जगहों पर प्लाईओवर और अंडरपास बनाने की योजना है। सड़क चौड़ीकरण से आवागमन आसान होगा और समय भी कम लगेगा। अभी इस मार्ग पर टू-लेन के हिसाब से अधिक दबाव है, इससे समस्या होती है। वर्ष 2019-20 में इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था। इससे पहले यह स्टेट हाइवे था