एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत 50 सदस्यीय नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय, शिलांग, मेघालय के विद्यार्थियों एवं प्रध्यापकों का दल BHU घूमने आया

वाराणसी।  एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत 50 सदस्यीय नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय, शिलांग, मेघालय के विद्यार्थियों एवं प्रध्यापकों का दल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दो दिवसीय भ्रमण 14-15 मार्च 2023 हेतु आयी । इस टीम ने बीएचयू भ्रमण के दौरान मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में स्थित कला वीथिका में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शिनी को देखा । मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र स्थित सभागार में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समन्वयक प्रो॰ संजय कुमार ने सभी को मालवीय जी की मूल्य, कीर्ति एवं उनके उपदेशों से अवगत कराया । भ्रमणकारी टीम में शामिल विद्यार्थियों को बीएचयू में चल रहे विभिन्न प्रकार के छात्र हितैषी कार्यक्रमों से छात्र अधिष्ठाता, प्रो. ए.के. नेमा ने अवगत कराया । साथ ही बीएचयू से संबन्धित वृत्त चित्र दिखाकर सभी को बीएचयू के महत्वपूर्ण हिस्सों से अवगत कराया । एल.डी. गेस्ट हाउस इंचार्ज, प्रो राकेश सिंह ने अपनी देख रेख में टीम के ठहरने की उचित व्यवस्था की । श्री सुरेन्द्र नायक, युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के पर्यवेक्षक के रूप में टीम में शामिल रहे। डॉ डेविडसन, टीम लीडर, ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय, शिलांग, मेघालय एवं डॉ रचना गंगवार, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ की टीम लीडर के रूप में शामिल थे। एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश एवं मेघालय को पेयर स्टेट के रूप में नामित किया गया है। ये दोनो प्रदेश के सेन्ट्रल विश्वविद्यालय आपस में शैक्षणिक, सांस्कृतिक के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के तहत युवाओं को एक-दूसरे प्रदेश में भागीदारी की जानी है। श्री नित्यानंद तिवारी, छात्र परामर्शदाता ने टीम के बीएचयू में भ्रमण में समन्वय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button