राजभवन को हेरिटेज बनाने के लिए सीमाकंन करने पहुंची राजस्व टीम

राजभवन को हेरिटेज बनाने के लिए सीमाकंन करने पहुंची राजस्व टीम

उप्र बस्ती जिले में राजभवन को विरासत के तौर पर स्थापित करने के लिए शासन-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है। एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों और नगर पालिका की टीम ने बुधवार को राजभवन परिसर का दौरा किया। मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने डीएम बस्ती से रिपोर्ट मांगी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 फरवरी 2023 को बस्ती राजभवन आए थे। राजभवन में आयोजित निजी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान राजमाता आशिमा सिंह ने भवन को हेरिेटेज के तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव सीएम के समक्ष रखा। इस पर सीएम ने डीएम बस्ती से मौके की पैमाइश करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य बिन्दुओं पर कार्य करते हुए प्रस्ताव मांगा था। सीएम कार्यालय से राजभवन के तालाब के अतिक्रमण, पैमाइश व साफ-सफाई सहित अन्य बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी गई। डीएम बस्ती ने एसडीएम सदर शैलेष कुमार दूबे और ईओ नगर पालिका परिषद दुर्गेश्वर त्रिपाठी को टीम के साथ मौके की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। दोनों अधिकारियों के साथ राजस्व निरीक्षक मुकेश , लेखपाल कमलभान पांडेय, मनोज कौशाम्बी व संतोष की टीम राजभवन पहुंची।एसडीएम ने बताया कि टीम ने नान जेडए तालाब की भूमि का सीमांकन कर दिया गया है। राजभवन के पिछले हिस्से में झाड़ियां हैं और जलभराव है। ईओ ने जल निकासी के लिए मौक की रिपोर्ट तैयार की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button