नोएडा में कोविड के 19 नए केस सामने आए
![](https://roamingexpress.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG_20221124_214030-6.jpg)
नोएडा: कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश। लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील। जरूरत होने पर कोविड हेल्पलाइन 1800419211 पर कॉल करें। नोएडा ग्रेनो में 19 मामले कोविड के दर्ज हुए हैं। हालांकि इनमें कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है, सभी होम आइसोलेशन में हैं। सभी पर नजर रखी जा रही है। उसभी मरीजों ने जांच निजी लैब में करायी है। इन सबके जांच सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे, जिससे यह पता चलेगा कि कोविड का कौन सा वेरिएंट एक्टिव है।