मैहर में नवरात्रि मेला के अवसर पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कई ट्रैनों के ठहराव घोषित

वाराणसी 21 मार्च, 2023 : रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल स्थित मैहर में नवरात्रि मेला के अवसर पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 22 मार्च,2023 से 05 अप्रैल,2023 तक निम्नलिखित गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 05 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मार्च से 03 अप्रैल,2023 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.25 बजे पहुंचकर 03.30 बजे छूटेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 मार्च से 04 अप्रैल,2023 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.25 बजे पहुंचकर 03.30 बजे छूटेगी ।
– चेन्नई सेन्ट्रल से 25 मार्च से 03 अप्रैल,2023 तक चलने वाली 12669 चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 21.10 बजे पहुंचकर 21.15 बजे छूटेगी
– वलसाड़ सेे 25 मार्च से 01 अप्रैल,2023 तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.35 बजे पहुंचकर 15.40 बजे छूटेगी ।
– सूरत सेे 22 मार्च से 03 अप्रैल,2023 तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.35 बजे पहुंचकर 02.40 बजे छूटेगी ।
– गोरखपुर से 22 मार्च से 04 अप्रैल,2023 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.55 बजे पहुंचकर 21.00 बजे छूटेगी ।
– छपरा से 23 मार्च से 03 अप्रैल,2023 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.55 बजे पहुंचकर 21.00 बजे छूटेगी ।
– छपरा से 22 मार्च से 03 अप्रैल,2023 तक चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 07.35 बजे पहुंचकर 07.40 बजे छूटेगी ।
– मुजफ्फरपुऱ सेे 27 मार्च से 03 अप्रैल,2023 तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.55 बजे पहुंचकर 12.00 बजे छूटेगी ।
– छपरा से 22 मार्च से 05 अप्रैल,2023 तक चलने वाली 19060 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.45 बजे पहुंचकर 22.50 बजे छूटेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button