जायद में किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोटे अनाज का बीज बांटेगी यूपी सरकार
लखनऊ। जायद में किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोटे अनाज का बीज बांटेगी सरकारl इसके लिए 15. 31 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति कर दी गई है ।
– कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी ।
शाही ने कहा इससे 2. 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ज्वार बाजरा और मक्का की खेती विस्तार होगा । इससे 50,000 मेट्रिक टन खाद्यान्न का अतिरिक्त उत्पादन होगा ।
– हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के दौरान आकाशीय बिजली से 17, डूबने से 10, ओला से एक और सर्पदंश से एक की मृत्यु हुई है । पीड़ितों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा भेजा जा रहा है ।
-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 6009 लोगों नुकसान की सूचना दी हैl बाकी लोगों को आपदा के तहत मदद की जाएगीl