सीएमओ की जांच में अनुपस्थित मिले सात हेल्थ कर्मी रोका वेतन मांगा स्पष्टीकरण
सीएमओ की जांच में अनुपस्थित मिले सात हेल्थ कर्मी रोका वेतन मांगा स्पष्टीकरण

उप्र बस्ती जिले में सीएमओ डॉ. आरएस दुबे ने सोवार को तीन सीएचसी व दो पीएचसी का औचक निरीक्षण किया, जिसमें चीफ फार्मासिस्ट समेत सात हेल्थ कर्मी गैरहाजिर मिले। जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है। सीएमओ दिन में 11 बजे पीएचसी कुदरहा पहुंचे। उपस्थिति पंजिका चेक किया, जिसमें स्टाफ नर्स सुमन चौधरी, एएनएम मंजू व एएनएम विनोद सिंह, हरीश श्रीवास्तव, राहुल कुमार, रामप्रकाश अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने मरीजों से संवाद कर दवा व इलाज के बारे में जानकारी ली। एमओ डॉ. शशि कुमार से जानकारी ली। इसके बाद सीएमओ सीएचसी पहुंचे। जहां लिपिक उर्मिला और अंजू अनुपस्थित मिलीं। ओपीडी की संख्या कम मिलने पर नाराजगी जताई। सीएचओ और एएनएम के प्रशिक्षण में पहुंचे। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली कुदरहा की एएनएम विनोद सिंह को लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। कई सीएचओ ने सीएमओ से आईडी एक्टिव नहीं होने की शिकायत की। कहा कि जिसकी वजह से फीडिंग नहीं हो पा रही। इस पर सीएमओ ने प्रभारी डॉ. फैज वारिस को इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। सीएमओ इसके बाद सीएचसी बहादुरपुर (कलवारी) पहुंचे। ओपीडी, साफ-सफाई व उपलब्ध दवा व जांच आदि की स्थिति जांची। सीएचसी में सफाई का अभाव मिला। इसके बाद सीएमओ पीएचसी बहादुरपुर पहुंचे। यहां भी सफाई की कमी मिलीं। ओपीडी की संख्या कम थी। इस पर संबंधित चिकित्सक को चेतावनी दी। वहां से निकलने के बाद सीएमओ सीएचसी मरवटिया पहुंचे। ओपीडी रजिस्टर में औसत से कम मरीज देखे गए थे। दवा, जांच व सफाई व्यवस्था देखी। सीएमओ ने बताया कि तीन सीएचसी व दो पीएचसी के निरीक्षण में सात कर्मी अनुपस्थित मिले हैं, जिनका वेतन रोका गया है। स्पष्टीकरण तलब किया गया है।