ट्रक के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
ट्रक के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
उप्र बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के खैरी ओझा गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज लखनऊ ले जाते समय देर शाम युवक की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के भिऊरा निवासी प्रिंस चौधरी (25) पुत्र झबलू चौधरी की संसारीपुर पैकोलिया मार्ग पर हर्रैया थाना क्षेत्र के वंसीनगर में मेडिकल स्टोर है। सुबह बाइक से अपनी दुकान पर जा रहे थे। हर्रैया थाना क्षेत्र के खैरी ओझा गांव के पास बस्ती की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से प्रिंस चौधरी को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।