शराब का अधिक मूल्य लेने पर मारपीट

शराब का अधिक मूल्य लेने पर मारपीट

उप्र बस्ती जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फेरसहन गांव में शुक्रवार देर रात शराब का अधिक दाम लेने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। लाठी डंडे से मारपीट कर मनबढ़ों ने एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फेरसहन गांव में सरकारी देशी शराब की दुकान है। मुंबई रहने वाले इसी थाना क्षेत्र के महुलानी निवासी अमित कुमार शुक्रवार रात अपने भाई राजेश के साथ शराब लेने फेरसहन (पंडुलघाट) चौराहे की दुकान पर गये थे। वहां पर सेल्समैन मोनू जायसवाल ने 50 रुपये की जगह 55 रुपये मांगा। इसे लेकर अमित और सेल्समैन में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि सेल्समैन पक्ष के लोग उग्र होकर लाठी डंडे से अमित और उसके भाई को दौड़ाकर पिटाई करने लगे। उनकी मोबाइल और बाइक भी तोड़ दिया। आरोप है कि साथ ही गले में पहनी चेन भी छीन लिए। इस दौरान पूरे बाजार में खलबली मच गई। कप्तानगंज के एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में जानकारी ली जा रही है।

Back to top button