Basti News:चिकित्सक समेत पांच पर गैरइरादतन हत्या का केस
Basti News:चिकित्सक समेत पांच पर गैरइरादतन हत्या का केस
उप्र बस्ती जिले प्राइवेट चिकित्सक पर कोतवाली पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। क्षेत्र के जामडीह में प्रकाश मेडिकल सेंटर में चिकित्सकों की ओर से लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है। नगर थानाक्षेत्र के सिसवारी रघुवीर सिंह गांव निवासी श्रवण कुमार ने थाने में दी गई अपनी तहरीर में बताया कि उसने अपने भाई को मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया था। उसके भाई का डॉ. शैलेन्द्र और डॉ. केसी पांडेय ने लापरवाही से ऑपरेशन किया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो निजी चिकित्सक और तीन निजी कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गैर इरादतन हत्या के मामले की छानबीन कर दी गई है।
युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा जामडीह पांडेय स्थिति हॉस्पिटल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। परिजन अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। परिजनों का कहना था कि युवक की मौत दोपहर में हो गई थी। लेकिन अस्पताल प्रशासन बताने को तैयार नहीं था कि उसकी मौत हो गई। सिर्फ यही कह रहा था कि युवक की स्थिति गंभीर है, जल्द इससे हायर सेंटर ले जाइए। बताया कि जिस कक्ष में युवक एडमिट था, उसके भीतर जाने भी नहीं दिया जा रहा था। कहाकि रेफर भी नहीं किया जा रहा था, जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर इस बात की पुष्टि की गई कि युवक की मौत हो गई है। राजकुमार को पेशाब करने में कुछ दिक्कत हो रही थी।
युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा जामडीह पांडेय स्थिति हॉस्पिटल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। परिजन अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। परिजनों का कहना था कि युवक की मौत दोपहर में हो गई थी। लेकिन अस्पताल प्रशासन बताने को तैयार नहीं था कि उसकी मौत हो गई। सिर्फ यही कह रहा था कि युवक की स्थिति गंभीर है, जल्द इससे हायर सेंटर ले जाइए। बताया कि जिस कक्ष में युवक एडमिट था, उसके भीतर जाने भी नहीं दिया जा रहा था। कहाकि रेफर भी नहीं किया जा रहा था, जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर इस बात की पुष्टि की गई कि युवक की मौत हो गई है। राजकुमार को पेशाब करने में कुछ दिक्कत हो रही थी।
एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. एसवी सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी। पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
प्रकाश मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ. केसी पांडेय ने कहा कि परिजनों का आरोप पूरी तरह निराधार है, अस्पताल प्रशासन ने उसके साथ कोई लापरवाही नहीं किया है।