बांदा में अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस के दो कोच अलग होने से यात्रियों मे मची अफरा-तफरी
बांदा में अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस के दो कोच अलग होने से यात्रियों मे मची अफरा-तफरी
नक्कल टूटने से हुई घटना, बांदा स्टेशन मे 40 मिनट तक खडी रही ट्रेन
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
बांदा / प्रयागराज से अंबेडकरनगर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच रविवार की शाम बांदा रेलवे स्टेशन के निकट आउटर के पास एक-दूसरे से अलग हो गए। जिससे इन कोचों में सवार यात्रियों मे अफरा-थफरी मच गयी। हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, जिससे किसी तरह की गंभीर दुर्घटना नहीं हुई। किन्तु इस घटना के कारण ट्रेन बांदा स्टेशन से करीब 40 मिनट विलंब से रवाना हुई।
बांदा स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे ने बताया कि रविवार को देर शाम 7.20 बजे प्रयागराज से चलकर यह ट्रेन बांदा की तरफ आ रही थी। तभी बांदा स्टेशन के पहले आउटर क्रॉस करते ही बजरंग विद्यालय ओवर ब्रिज के नीचे अचानक दो कोच एक दूसरे से अलग हो गए। जिससे इन कोचों में सवार यात्रियों मे अफरा-तफरी मच गयी। स्टेशन प्रबंधक के मुताबिक दो कोचों को आपस में जोड़ने वाला नक्कल टूट जाने से दोनों कोच एक दूसरे से अलग हो गए थे। इस घटना के कारण करीब 40 मिनट विलंब से ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया। घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर करीब 30 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।