यूपी-एमपी सीमा विवाद में सड़क हादसे में मृत युवक का 4 घंटे तक पड़ा रहा शव
यूपी के महोबा में अंतरराज्यीय मार्ग पर सड़क हादसे में मृत युवक का शव दो राज्यों की सीमाओ के विवाद में करीब 4 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। मानवता की दुहाई देने वाले दोनो राज्यों के पुलिस अधिकारी इंसानियत को दरकिनार कर यूपी-एमपी सीमा विवाद के चलते एक दूसरे पर कार्यवाही को टालते नजर आए । दोनों राज्यों की पुलिस कार्यशैली से परेशान ग्रामीण आक्रोशित होकर जब सड़क पर प्रदर्शन करने पर आमादा हो गये तब मध्यप्रदेश पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की।
महोबा के महोबकंठ थाना क्षेत्र के सौरा गांव से निकली अंतरराज्यीय सड़क पर रविवार रात हुए हादसे के बाद सीमा विवाद को लेकर इंसानियत भी तार-तार हो गई। मृतक का शव चार घंटे तक सड़क पर ही पड़ा रहा। बताया जाता है कि गांव में रहने रतनलाल अहिरवार का 27 वर्षीय पुत्र राहुल दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था ।तभी सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में राहुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही ग्रामीण सड़क पर इकट्ठा हो गए और हादसे की सूचना मध्यप्रदेश के हरपालपुर थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची एमपी पुलिस ने उक्त सड़क पर यूपी पुलिस द्वारा चेकिंग करने को लेकर उन्हीं से कार्यवाही के लिए कहकर खुद कार्यवाही करने से इंकार कर दिया और मौके से चले गए। दूसरी तरफ ग्रामीणों से सड़क हादसे की सूचना मिलने पर जब यूपी के महोबा जनपद के महोबकंठ थाना पुलिस पहुंची तो उसने सड़क एमपी के दायरे में आने की बात कहकर कार्यवाही से इंकार कर दिया। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा विवाद के कारण पुलिस ने इंसानियत को ही शर्मसार कर डाला।
मृतक के परिजन रामादीन अहिरवार ने बताया कि उक्त सड़क एमपी के दायरे में ही आती है उसके बावजूद भी मध्यप्रदेश की पुलिस ने कार्यवाही से मना कर दिया। मध्यप्रदेश पुलिस के हरपालपुर टी आई ने पीड़ित परिवार को ही गाली गलौज कर यूपी सीमा का हवाला देकर शव को सड़क पर ही छोड़ थाना वापिस चले गए। यूपी पुलिस को फोन से सूचना देने के दौरान उन्होंने इसे एमपी पुलिस का केस बताते हुए वापिस हो गए। इससे नाराज फिर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
गांव के रिटायर्ड फौजी राम दास ठाकुर बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से यह सीमा विवाद यूपी बॉर्डर पर बसे गांव के लिए नासूर बना है। खासकर महोबा का सौरा गांव है जहां से जुड़ी सड़क मध्य प्रदेश की सीमा में आती है और यहां होने वाले सड़क हादसे एमपी के हरपालपुर थाने में दर्ज होते हैं।इसके बावजूद मध्य प्रदेश पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे आक्रोशित होकर हम सड़क पर आ गए हैं। मानवता और इंसानियत की बात करने वाली खाकी का यह चेहरा एक शव के प्रति संवेदनहीन है। 4 घंटे तक सड़क पर ही शव पड़ रहा मगर दोनों ही राज्यों की पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। थक हारकर ग्रामीणों ने अंतरराज्यीय मार्ग को जाम कर दिया। इसके बाद सूचना पर मध्य प्रदेश की पुलिस ने आकर अपनी जिम्मेदारी को समझा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।