युवक की नाले में शव मिलने पर सनसनी जांच में जुटी पुलिस
युवक की नाले में शव मिलने पर सनसनी जांच में जुटी पुलिस
उप बस्ती जिले के दुबौलिया थानांतर्गत बाबा राम निहालदास कुटी उमरिया के पास स्थित रिंग बांध के नीचे बुधवार की सुबह एक युवक का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक विकास चौधरी (22) फौज में भर्ती की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थाना प्रभारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि प्रथमदृष्टया शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्प्ष्ट हो सकेगी।दुबौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊंजी के राजस्व गांव कनघुसरा निवासी विकास चौधरी के पिता लालजी का काफी पहले निधन हो चुका है। वह दो भाईयों में छोटा था। घर पर रहकर खेती-किसानी करने के साथ ट्रैक्टर चलाता था। फौज में भर्ती की तैयारी भी कर रहा था। मृतक के बड़े भाई महेश ने बताया कि विकास मंगलवार की रात करीब आठ बजे घर से निकला था। काफी देर तक नहीं लौटने पर उसका फोन लगाया गया तो घंटी बजी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही थी। बुधवार की सुबह घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बाबा राम निहालदास कुटी के रिंग बांध के नीचे नाले में पड़े उसके शव पर गांव की ही एक किशोरी की नजर पड़ी। शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए और सूचना पुलिस को दी गई। थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी के साथ पुलिस चौकी प्रभारी उमरिया, चौकी प्रभारी देईडीहा रविन्द्र शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
मृतक विकास चौधरी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की ओर इशारा कर रही है। उसके गले की दाहिने तरफ की हड्डी टूटी पाई गई। गले में खून के कई थक्के जमे मिले है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम में गले पर चोट की बात सामने आई है। ऐसे में आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। इसी आधार पर जांच की जा रही है।