आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाना गाने को लेकर जमकर बवाल लहराए गए तमंचे, दो घायल, कट्टा बरामद
आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाना गाने को लेकर जमकर बवाल लहराए गए तमंचे, दो घायल, कट्टा बरामद
उप्र छावनी थाना क्षेत्र के बाघानाला गांव में बुधवार रात आर्केस्ट्रा के दौरान फरमाइशी गाना गाने को लेकर जमकर विवाद हुआ। अवैध असलहे लहराए गए और वाद्य यंत्रों को तोड़ दिया गया। पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त बाइक बरामद किया, जिसकी डिकी में तमंचा रखा हुआ था। जानकारी के अनुसार रोहित निषाद के यहां आयोजित छठ संस्कार पर डीजे व आर्केस्ट्रा चल रहा था। प्राथमिक विद्यालय के समीप बने मंच पर दो लड़कियां डांस कर रही थी। निमंत्रण में पहुंचे थाना क्षेत्र के छतौना गांव के लड़के नर्तकियों से फरमाइशी गीत गाने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान दर्शक दीर्घा में दो गुटों में मारपीट शुरू हो गयी । ग्रामीणों का आरोप है कि कुर्सी लाठी डंडे चलने के साथ साथ दोनों पक्षों की तरफ से अवैध असलहे लहराए जाने लगे। उग्र हुए लड़कों ने डीजे सहित वाद्य यंत्रो को तोड़ डाला। मामला बढ़ा तो एक गुट दूसरे गुटों की बाइक तोड़ने लगे। जिससे भगदड़ मच गयी। बीच बचाव में जुटे लोग भी चोटहिल हो गये। सूचना मिलते ही हमराहियों के साथ चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस को देख मारपीट कर रहे लड़के अंधेरे का फायदा उठा कर सरयू माझा क्षेत्र की तरफ भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों पक्षों से अवैध असलहे लहराए गये। पुलिस टीम ने रात में हुई तोड़फोड़ में क्षतिग्रस्त एक मोटरसाइकिल और उसकी डिक्की में रखा एक अवैध तमंचा बरामद किया। क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।
अर्जुन निषाद ने तहरीर देकर बताया कि बाघानाला गांव में अपने रिश्तेदार के यहां अपने साथियों के साथ छठ भोज में निमंत्रण करने गया था। वहां आर्केस्ट्रा में पहुंचे आधा दर्जन दबंग युवकों ने कट्टे की बट से मार कर उसे घायल कर दिया। वहीं बाघानाला गांव के दो लोगों ने थाने पर शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि मारपीट के मामले में अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जायेगी।