वाराणसी में मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा विभाग की “काशी प्रतिबिंब” ई-पत्रिका का किया विमोचन
वाराणसी ; मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक,तकनीकी संगोष्ठी एवं साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-1 रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा कल्पना दूबे , वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक नितेश अग्रवाल,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामाकृष्णन समेत वरिष्ठ मंडल आंकड़ा एव संसाधन प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा एवं स्टेशन राजभाषा समिति के सदस्यगण समेत मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में पधारे सभी का अभिवादन किया । उन्होंने आज आयोजित साहित्यिक संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मनीष शर्मा/ मुख्य महाप्रबंधक/ इरकॉन/ पटना, सत्येन्द्र कुमार/ भूतपूर्व निदेशक/ बिहार राष्ट्रभाषा परिषद्/ पटना तथा डॉ. अजेय कुमार/ विभागाध्यक्ष/ हिंदी विभाग/ ऍम. ऍम. कॉलेज पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय/ पटना का हार्दिक स्वागत करते हुए उनकी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट करते हुए उनको सुनने के लिए उत्सुकता जाहिर की ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा विभाग द्वारा “काशी प्रतिबिंब” ई-पत्रिका का विमोचन करते हुए बताया कि “काशी प्रतिबिंब” पत्रिका हेतु अधिकारीयों/कर्मचारियों ने अपनी रचनाएँ उपलब्ध कराई है। आगे भी आपके सुझाव एवं रचनाएँ आमंत्रित है। जिससे पत्रिका को और ज्यादा रोचक एवं उपयोगी बनाया जा सके। वेबसाइट के क्षेत्र में मंडल ने सराहनीय प्रगति की है। मेरा आग्रह है कि सभी विभाग वेबसाइट पर द्विभापी सामग्री अपलोड करें एवं इसकी नियमित मानीटरिंग भी करें। उम्मीद है कि इस दिशा में आप सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा और हमारा मंडल राजभाषा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका प्रदान करता रहेगा। मुझे आशा हैं कि आगामी राजभाषा के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए आप सभी अपने अधीनस्थ कार्मिकों को प्रेरित करेंगे साथ ही अपने दैनिक कार्यों में हिंदी का प्रयोग करते हुए हिंदी की अदम्यता और आभा से अपने जीवन को सुशोभित करेंगे और राजभाषा प्रयोग को नई ऊंचाई प्रदान करने में अपना योगदान देंगे ।
इस अवसर पर आयोजित तकनीकी संगोष्ठी में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया की विगत वर्षों में रेलवे की आय बढ़ाने के लिए मंडल ने क्या-क्या कदम उठाये हैं और उसके सार्थक परिणामस्वरूप मंडल की आय बढ़ी है । उन्होंने ई-नीलामी(टेंडरिंग) जैसे परिदर्शी माध्यम से विज्ञापन,पट्टेदारी,पार्किंग ठेके,व्यवसायिक भूमि आवंटन एवं स्टाल आवंटित करने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने वाराणसी मंडल पर यात्रियों की सुविधाओं में उन्नयन के साथ व्यवसायिक हितों को साधने और यात्री यातयात के साथ साथ मॉल यातयात को भी डिजिटली सुगम बनाये जाने की योजनाओ पर प्रकाश डाला ।
इसके पूर्व आज आयोजित साहित्यिक संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मनीष शर्मा/ मुख्य महाप्रबंधक/ इरकॉन/ पटना, सत्येन्द्र कुमार/ भूतपूर्व निदेशक/ बिहार राष्ट्रभाषा परिषद्/ पटना तथा डॉ. अजेय कुमार/ विभागाध्यक्ष/ हिंदी विभाग/ ऍम. ऍम. कॉलेज पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय/ पटना ने अपनी रचनाओं का वाचन कर सराहना बटोरी ।
इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा राजभाषा पर सुझावों पर विस्तृत चर्चा की और सुधार के बारे में बताया । इस बैठक के दौरान राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गयी ,पिछली कार्यान्वयन समिति की बैठक के कार्यवृन्त की पुष्टि की गयी तथा अगली बैठक हेतु सुझाव लिए गये । यह समय तीव्र परिवर्तन एवं तकनीकी विकास का है। मेरा आग्रह है कि आप सभी परिवर्तन के क्रम में राजभाषा का प्रयोग बनाए रखें। वेबसाइट, ई.मेल एवं ई-ऑफिस में गूगल इनपुट के माध्यम से हिंदी का प्रयोग बढ़ाएं। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा ने किया ।