नगर पालिका के पहली बैठक में 82.59 करोड़ का बजट पास

नगर पालिका के पहली बैठक में 82.59 करोड़ का बजट पास

उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका परिषद की पहली बोर्ड की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष नेहा वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 2023-24 के लिए सदन में 82.59 करोड़ का बजट ध्वनि मत से पास कर दिया गया। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस रकम से पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका आम लोगों की सुविधा के लिए इस बजट से कार्य करेगी। शासन के मंशा के अनुरूप सभी वार्डों में गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएगे। विकास कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि सभी वार्डों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अभियान चलाकर गलियां, सड़क नाली सबकी सफाई होगी। चर्चा के बाद बजट प्रस्ताव को बोर्ड के पटल पर रखा गया तो उपस्थित सभासदों ने सहमति जताई और बजट पास हो गया। इसके बाद सभी सभासदों ने अपनी ओर से प्रस्ताव दिया गया। अध्यक्ष ने सभी के प्रस्ताव को स्वीकार किया।
अध्यक्ष ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन और पालिका के विभिन्न स्रोत से करीब 82 करोड़ 62 लाख 37 हजार 301 रुपये प्राप्त होने का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष 82 करोड़ 59 लाख 94 हजार 932 रुपये व्यय संभावित बजट पास किया गया। इसके अतिरिक्त विकास कार्यों के लिए शासन से 15वां वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से विकास व अन्य कार्य होंगे। कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त बकाया जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट जुलाई और अगस्त में दी जाएगी, इसका प्रस्ताव पास हुआ। इसके अलावा नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थाई-अस्थाई, रिक्त जमीनों पर दुकान-गोदाम, कांप्प्लेक्स बनाए जाने का प्रस्ताव सदन में रखा गया। सर्वसम्मत से स्वीकृत हुआ। ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने चेयरमैन व सभासदों को गुलदत्ता देकर स्वागत किया। बैठक में सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव भी शामिल हुए। उन्होंने विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
इस दौरान लेखाकार वेद प्रकाश पांडेय, गिरीश कुमार सिंह, सफाई इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा, राजस्व निरीक्षक आशुतोष सिंह, रोहित कुमार, स्टोर कीपर शुभम शेखर यादव, प्रकाश प्रभारी अमित कुमार शुक्ल, सर्वेंद्र कुमार सिंह, सभासद अमरावती देवी, राजन ठाकुर, रोली चौधरी, इंद्रावती देवी, विद्यावती देवी, ममता सोनकर, रविंद्र कुमार, मो. इदरीश, मो. अय्यूब, दिनेश कुमार गुप्ता, निर्मला देवी, मंजू श्रीवास्तव, निर्मला यादव, पंकज चौधरी, कृष्ण कुमार पांडेय, सर्वेश कुमार यादव, जगदीश कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार चौधरी, रुकइया खातून, गौतम कुमार यादव, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, परमेश्वर कुमार शुक्ल, शाहजहां, रमेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे

Back to top button