एसटीएफ ने बस्ती मंडल के 15 शिक्षकों का ब्योरा किया तलब

एसटीएफ ने बस्ती मंडल के 15 शिक्षकों का ब्योरा किया तलब

उप्र बस्ती जिले में एसटीएफ ने मंडल के पंद्रह सहायक अध्यापकों का ब्योरा मांगा है। इनकी नियुक्ति से संबंधित सभी पत्रावली बीएसए को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। एसटीएफ गोपनीय शिकायत के आधार पर इन शिक्षकों के चयन की जांच कर रही है। मुख्यालय से जारी लिस्ट में बस्ती जनपद के तीन और संतकबीरनगर जिले के 12 शिक्षक शामिल हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व में ही शिकायत के आधार पर सूची में शामिल अध्यापकों से संबंधित समस्त अभिलेखों को मांगा गया था। लेकिन जिले स्तर से सभी शिक्षकों का अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया। साथ ही इनमें कुछ अभिलेख ऐसे हैं, जिनकी छाया प्रति स्प्ष्ट नहीं है। ऐसे में इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं इनमें छेड़छाड़ का प्रयास तो नहीं किया गया है। महानिदेशक ने गोपनीय जांच के घेरे में आए सहायक अध्यापकों से संबंधित सभी शैक्षिक अभिलेखों के साथ ही नौकरी में नियुक्ति में लगाए गए प्रमाण पत्र व निवास से संबंधित साक्ष्य की स्पष्ट प्रति एक सप्ताह के भीतर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Back to top button