सरयू नदी स्न्नान कर रहे किशोर समेत तीन डूबे, एक की मौत
सरयू नदी स्न्नान कर रहे किशोर समेत तीन डूबे, एक की मौत
उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के मोजपुर गांव के पास रविवार को सरयू नदी में स्नान के दौरान तीन लोग गहरे पानी में डूब गए। पास में निर्माण का कार्य कर रहे मजदूरों ने नदी में कूदकर एक युवक और किशोर को बचा लिया, जबकि तीसरे की डूबकर मौत हो गई। इनमें एक युवक अयोध्या का रहने वाला है।दुबौलिया थाने के पारा गांव निवासी संदीप सिंह उर्फ रानू (27) पुत्र रामधारी सिंह, प्रदीप सैनी (17) पुत्र घनश्याम निवासी पिपरी तथा रामकुमार (25) पुत्र श्रीराम निवासी सिंघोरिया, जनपद अयोध्या रविवार दोपहर में करीब 12 बजे मोजपुर के पास सरयू नदी में स्नान करने गए। ये सभी भैंस चराने गए थे। नदी में नहाते वक्त तीनों गहरे पानी में डूबने लगे। लोगों ने शोर मचाया तो बंधे पर स्पर निर्माण का कार्य कर रहे गुड्डू निषाद, प्रमोद कुमार, भगवत, ध्रुव, मुन्ना निषाद एवं दयानाथ गिरि ने प्रदीप सैनी व रामकुमार को बचा लिया। तीसरे व्यक्ति के डूबने की जानकारी इन सभी को नहीं हो पाई। कुछ देर बाद जब लोगों ने संदीप के बारे में जानकारी दी तो मजदूर एक बार फिर नदी में उतरे और उसे भी बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में कई गांव के लोग नदी के किनारे पहुंचे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
तीन माह पहले हुआ था संदीप का विवाह संदीप दो भाइयों में सबसे बड़ा था। इसी साल मार्च में उसकी शादी हुई थी। उसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। पत्नी सुमन सिंह बदहवास है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।