इस साल शादी विवाह के लिय 64 शुभ मुहूर्त मई जून में नही गूंजेगी शहनाई

इस साल शादी विवाह के लिय 64 शुभ मुहूर्त मई जून में नही गूंजेगी शहनाई

उप्र वैवाहिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए इस साल छह महीने ही मौका मिलेगा। शुक्र अस्त, गुरु अस्त एवं चर्तुमास के चलते विवाह आयोजनों में बाधा रहेगी। इस वर्ष सहालग का सीजन 16 जनवरी से शुरू होगा। वहीं, शुक्र अस्त, गुरु अस्त एवं चर्तुमास में विवाह आयोजन नहीं होंगे।

नए साल पर शादी विवाह के लिय आयोजन के लिए 64 शुभ मुहूर्त ही पड़ रहे हैं। इसके अलावा पांच अबूझ मुहूर्त में विवाह आयोजन करने का मौका मिलेगा। इस तरह से 69 दिन शादी विवाह आयोजन का मौका मिलेगा। इस समय खरमास चल रहा है, जिसके चलते विवाह आयोजन बंद चल रहे है।
खरमास समाप्त हो जाने पर 16 जनवरी से विवाह का सीजन शुरू होगा।
इस महीने दस विवाह के मुहूर्त है। इस सहालग के हिसाब से फरवरी का महीना सबसे अच्छा है। इस महीने में सबसे अधिक 19 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। मार्च में पांच शुभ मुहूर्त है। 17 मार्च से होलाष्टक लगने से विवाह आयोजन रुक जाएंगे। इसके बाद 18 अप्रैल से विवाह आयोजन शुरू होंगे। इस माह पांच शुभ मुहूर्त विवाह के लिए मिलेंगे।

ये तारीखें हैं अहम

जनवरी 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31

फरवरी 01, 02, 04, 05, 06, 07, 08, 12, 13, 17, 18, 19, 23,
24, 25, 26, 27, 28, 29

मार्च – 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 11, 12

अप्रैल 18, 19, 20, 21, 22

जुलाई 9, 11, 12, 13, 14

नवंबर 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28

दिसंबर 02, 04, 05, 10, 11, 13, 14

ये हैं अबूझ मुहूर्त

■14 फरवरी बसंत पंचमी

■10 मई अखतीज

■23 मई पीपल पूर्णिमा

■15 जुलाई भड़ली नवमी

■12 नवंबर – देवोत्थान एकादशी

शुक्र अस्त एवं गुरु अस्त का अबूझ मुहूर्त में विवाह आयोजन पर प्रभाव नहीं होता। शादी के शुभ मुहूर्त के अलावा पांच अबूझ मुहूर्त में शादी विवाह का आयोजन हो सकेगा। – पंडित वेद प्रकाश मिश्र, ज्योतिषाचार्य

Back to top button