विकास चौधरी की हत्या के आरोप में लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विकास चौधरी की हत्या के आरोप में लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के कनघुसरा निवासी विकास चौधरी (22) की हत्या के आरोप में गांव की ही एक लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को बाबा राम निहालदास कुटी उमरिया के पास स्थित रिंग बांध के नीचे संदिग्ध हाल में नाले में उसका शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में चोट आने से मौत की पुष्टि हुई थी। थाना प्रभारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि मृतक के भाई महेश की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
मृतक के भाई महेश चौधरी ने तहरीर में बताया है कि उनके छोटा भाई विकास चौधरी का गांव की ही एक युवती के साथ डेढ़ साल से प्रेम संबंध था। उसके परिजनों को इस संबंध पर आपत्ति थी। आरोप है कि 28 मार्च की रात आठ से नौ बजे के बीच युवती ने विकास को मिलने के लिए बुलाया और परिजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन 29 मार्च की सुबह करीब छह बजे युवती ने उन्हें संदेश भेजा कि उनका भाई उसके घर के पीछे पड़ा है। महेश के अनुसार जब मौके पर पहुंचा तो भाई की मौत हो चुकी थी। महेश की तहरीर पर दुबौलिया पुलिस ने युवती व अन्य के खिलाफ आईपीसी 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

Back to top button