नोएडा में जिगोलो की नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को ठग रहे दो भाई गिरफ्तार, बड़े घरों की महिलाओं को खुश करने की नौकरी के बहाने सैकड़ों से लाखों लूटे
नोएडा। यूपी के शो विंडो में पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो नौकरी तलाश रहे युवाओं को जिगोलो के तहत हर महीने लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर ठग रहा था। केतन और चिराग अरोड़ा नामक दो सगे भाइयों ने जिगोलो (पुरुष वेश्या) बनकर कमाने के साथ मौज मस्ती का लुभावना ऑफर देकर करोडों रुपये का चूना हजारों को लगा चुके हैं। ठगे जाने के बाद लोकलाज के भय से कोई पुलिस से शिकायत नहीं करता था।
नोएडा पुलिस को जिगोलो की नौकरी देने के नाम पर चल रहे ठगी के बारे में पता चला तो एक पुलिसकर्मी से स्टिंग करवाया तो इन दो ठगों का नाम सामने आया। नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस व आई0टी0 सेल नोएडा के सयुंक्त प्रयास से सोशल मीडिया पर हाई प्रोफाइल महिलाओं से मीटिंग कराने का झांसा देकर फ्रॉड करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 13 मोबाइल फोन,10 डेबिट कार्ड,04 सिम कार्ड व अन्य कागजात एवं 29000 रू0 नकद बरामद किया गया है।
सोशल मीडिया पर फर्जी महिला ग्राहकों के प्रोफाइल भी इन युवकों ने कई बनाये थे। इन प्रोफाइल में महिलाओं की तस्वीर लगाकर जिगोलो बनने के लिए पंजीकरण फीस के नाम पर 15 से 20 हजार रुपये तक वसूली करते थे। बड़े घरों की महिला ग्राहकों से मोटी फीस मिलने का बात कहकर उसमे से 25 फीसदी कमीशन की बात भी करकर विश्वास में लेकर लाखों रुपये का चूना लगाने का काम किये है।