कांग्रेस ने नाबालिग किशोरी के साथ हुई बर्बरता के विरोध में कैंडल मार्च
कांग्रेस ने नाबालिग किशोरी के साथ हुई बर्बरता के विरोध में कैंडल मार्च
उप्र बस्ती जिले में गौर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ हुई बर्बरता के विरोध में कांग्रेस ने रविवार शाम कैंडल मार्च निकाला कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग किया। जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय ‘ज्ञानू’ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी कलाभवन से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तक कैंडिल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही बर्बरता पर सरकार का रूख ठीक नहीं है। महिलाएं और बेटियां समाज का सबसे मजबूत आधार हैं। सरकार इन्हें न्याय देने में अभी तक असफल रही है। मौके पर पूर्व विधायक अंबिका सिंह, अफसर यू अहमद, प्रदेश सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, मो. रफीक खां, साधू शरन आर्य, विश्वनाथ चौधरी, रामभवन शुक्ल, शीतला शुक्ल, सुरेंद्र मिश्र, गिरजेश पाल, बैजनाथ गुप्ता, डॉ. वाहिद सिद्दीकी, सतीश सिंह, राकेश पांडेय, सलमा अफसर, कमरूलहुदा कम्मू आदि मौजूद रहीं।