बहराइच में मदरसा से खेत जा रहे दो बच्चों पर तेंदुए ने किया हमला

बहराइच जिले में कतरनियाघाट जंगल के सुजौली रेंज के चफ़रिया नयापुरवा गांव में मदरसा से खेत जा रहे दो बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए। आसपास के लोगों के हाका लगाने पर तेंदुआ गन्ने के खेत की ओर भाग गया। तेंदुआ के हमले में चफरिया नयापुरवा निवासी शादाब (12) मदनिया बड़खडिया निवासी अयान को घायल हो गए। घायलों का सीएचसी मिहीपुरवा के में उपचार किया गया।

Back to top button