अल-जवाहिरी की मौत पर दिग्विजय सिंह को याद आए ‘ओसामा जी’, 11 साल बाद सोशल मीडिया में फिर दी सफाई

अमेरिकी ने खूंखार आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में घुसकर मार दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर खुशी जाहिर की और करीब 11 साल पहले दिए गए ‘ओसामा जी’ वाले बयान पर भी सफाई दी।

कांग्रेस नेता ने ट्वीटर पोस्ट में लिखा कि ‘मैं अल-जवाहिरी अल, कायदा प्रमुख के खात्मे की सराहना करता हूं। कोई अच्छा तालिबान और बुरा तालिबान नहीं है। यह भ्रम एक मिथक है। इससे पहले दुनिया इसे बेहतर समझती है यह मानवता के लिए है। नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाला कोई भी व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप है।’ उन्होंने ओसामा जी बयान पर मीडिया को दी गई सफाई की एक लिंक पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे भाजपा संघी मित्रों, आपको झूठ बोलने की बीमारी है। मैं कभी भी आतंकवाद व आतंकवादियों का समर्थक नहीं रहा और ना कभी करुंगा। चाहे वह किसी देश का हो या किसी भी धर्म का हो।

ओसामा बिन लादेन के मारे जाने पर दिया था विवादित बयान
कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान में चलाए गए अमेरिका के एक खुफिया ऑपरेशन जिसमें ओसामा बिन लादेन मारा गया था। इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। 5 मई 2011 को जब दिग्विजय सिंह मीडिया से चर्चा कर रहे थे तब उन्होंने ओसामा को ओसामा जी कहकर संबोधित किया था, उनके बयान की काफी आलोचना की गई थी, जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने सफाई पेश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button